हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म

20 मई को प्रत्याशियों के भविष्य की इबारत लिखेंगे 18 लाख मतदाता

हमीरपुर,18 मई (हि.स.)। लोकसभा सभा क्षेत्र हमीरपुर महोबा और तिंदवारी में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार आज शनिवार की शाम थम गया। सोमवार 20 मई को कुल 18 लाख 34 हजार 444 मतदाताओ को मतदान करना है। भीषण गर्मी में मतदान कितने प्रतिशत होता है वक्त पर पता लगेगा। पिछले 2019 के चुनाव में 15 हजार मतदाताओं ने नोटा की बटन दबाई थी इस बार कितने मतदाता नोटा की बटन दबाते हैं यह भी चुनाव परिणाम के वक्त ही मालूम चलेगा।

हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है तो 18 मई को चुनावी प्रचार थम गया, यहां कुल 1834444 मतदाताओं को मतदान करना है। जिसमे 991352 पुरुष और 843053 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के कुल 39 वोटर भी शामिल है, यहां पहली बार 30608 युवा मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। 85 वर्ष की आयु वाले 14349 मतदाता और 19316 दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। यहां 1221 मतदान केंद्र और 1975 बूथ बनाए गए हैं, लोकसभा क्षेत्र को 24 जोन और 196 सेक्टर में बांटा गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति से ऊबे 15 हजार 155 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी पर विश्वास न जताते हुए नोटा की बटन दबाई थी।

इस बार नोटा की बटन दबाने वालो की संख्या घटती है या बढ़ती है यह तो वक्त पर ही पता लगेगा। इसी तरह बुंदेलखंड की हमीरपुर-महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट के लिए 2019 में हुए मतदान ने पिछले 68 सालों के रिकार्ड तोड दिए थे। 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं।

संसदीय सीट में आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बंपर वोटिंग हुई थी इसका सीधा फायदा भाजपा को मिला था और बंपर मतों से भाजपा की जीत हुई थी। 17वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा और बसपा सपा गठबंधन समेत चौदह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे पहली बार इस संसदीय क्षेत्र में 61.69 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। जिससे पिछले सोलह आम चुनावों के मतदान के रिकॉर्ड ही टूट गए थे। किंतु 18वीं लोकसभा के लिए कितने प्रतिशत मतदान होता है, मतदान में महिला पुरुष, युवा, वृद्ध किस प्रकार की सहभागिता दर्शाते हैं यह 20 मई को मतदान के बाद ही पता चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर