ठाणे जिले के भिवंडी में मतदान केंद्र पर दिखेगी आगरी कोली संस्कृति

मुंबई , 19 मई ( हि स ) | 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा 2024 चुनाव के लिए पूरा ठाणे जिला प्रशासन तंत्र तैयार है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न सरकारी संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और महिला, युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्र एक जैसे हों इसके लिए इनोवेटिव मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं.|

ठाणे जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 18 केंद्र जैसे सखी मतदान केंद्र, 18 युवा मतदान केंद्र, 17 विकलांग मतदान केंद्र और कुछ मतदान केंद्र आगरी -कोली संस्कृति को दर्शाते हुए बनाए जाएंगे।

महिला मतदान केंद्र पर पूरी टीम महिलाओं की होगी. मतदान केंद्र अध्यक्ष, तीन मतदान पदाधिकारी, सिपाही के रूप में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. उक्त केंद्र की थीम गुलाबी रखी गई है। इसमें पर्दे, कालीन, गुब्बारे, झालर, रंगोली, सेल्फी बूथ, मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार और मतदान केंद्र में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी गुलाबी रंग के कपड़े पहनेंगी। मतदान केंद्र के मंडप में भारत की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की तस्वीरें लगाई जाएंगी।

युवा मतदान केंद्र पर सभी युवा कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है. उक्त केंद्र के लिए पीला रंग तय किया गया है. पर्दे, कालीन, गुब्बारे, झालर, रंगोली, सेल्फी बड्स, मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार और मतदान केंद्रों पर तैनात सभी युवा कार्यकर्ता पीले रंग के कपड़े (टी-शर्ट/शर्ट) पहनेंगे। मतदान केंद्र के बूथों पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा सफल उद्यमियों, खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, अभिनेताओं की तस्वीरें लगाई जाएंगी।

ठाणे जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त केन्द्र हेतु हल्का नीला/आसमानी रंग निर्धारित किया गया है। पर्दे, कालीन, गुब्बारे, झालर, रंगोली, सेल्फी बूथ, मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार और मतदान केंद्र में तैनात सभी युवा कर्मचारी हल्के नीले/आसमानी रंग के कपड़े पहनेंगे। मतदान केंद्र मंडप में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल उद्यमियों, एथलीटों, वैज्ञानिकों, अभिनेताओं, विकलांग लेखकों की तस्वीरें लगाई जाएंगी।

भिवंडी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सारंग का मतदान केंद्र क्रमांक 321 एक विशेष (अनूठा) मतदान केंद्र होगा। इस मतदान केंद्र को ठाणे जिले की एग्री-कोली संस्कृति से सजाया जाएगा। इसके लिए मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले जाल, मछली बेचने के लिए इस्तेमाल होने वाली टोकरियाँ, नावें, रंगोली बनाई जाएंगी। साथ ही मतदान केंद्र पर कर्मचारी पारंपरिक कोली वेशभूषा में होंगे।

ठाणे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 20 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करें.|

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

   

सम्बंधित खबर