महबूबा ने एक निश्चित राजनीतिक दल द्वारा वोट मांगने के लिए धर्म के इस्तेमाल पर किया खेद व्यक्त

श्रीनगर, 21 मई (हि.स.)। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में एक निश्चित राजनीतिक दल द्वारा वोट मांगने के लिए धर्म के इस्तेमाल पर खेद व्यक्त किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस का नाम लिए बिना महबूबा ने कहा कि पीर-मुरीदी एक पवित्र रिश्ता है और इसे वोटिंग रिश्ता नहीं समझा जाना चाहिए।

उन्होंने राजौरी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक पार्टी फतवा जारी कर रही है। यदि आप किसी निश्चित व्यक्ति को वोट नहीं देंगे तो आप नरक में जलेंगे। मरने के बाद आपके साथ ये और वो होगा। तुम्हें बीमारियाँ पकड़ लेंगी। एक पार्टी वह कार्ड खेल रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

महबूबा ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी भाजपा के कंधों से गोली चला रही है और लोगों को धमका रही है और ब्लैकमेल कर रही है।

हिन्दुस्थान सामाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर