नौ ट्रेडों में प्रशिक्षित करेगा सनातन संगम न्यास

देहरादून, 21 मई (हि.स.)। सनातन संगम न्यास ने नौ फेजों में कौशल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन, प्रचार प्रसार एवं विभिन्न सनातन मतों के समन्वय हेतु स्थापित इस न्यास युवाओं को प्रशिक्षित करेगा ताकि वह अपने विषय के अनुसार अपने ट्रेड में कौशल प्राप्त कर आर्थिक उपार्जन कर सके।

डॉ. मनोज श्याम, डॉ. रविंद्र प्रताप एवं राजदीप ने देहरादून में बताया कि इस प्रशिक्षण में इलेक्टिशियन, कारपेंटर, नाई, वेल्डर, राज मिस्त्री, सिलाई, बेकरी, रंगाई पुताई एवं माली जैसे कार्य शामिल है। इसके लिए छह मास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवधि में उन्हें निशुल्क भोजन एवं दक्षता परीक्षा के बाद 100 से लेकर 2500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। जो प्रशिक्षार्थी दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं उन्हें भी बिना किसी छात्रवृत्ति के सिखाया जाएगा।

संस्था के न्यासी डॉ. अतुल कृष्ण, नोडल अधिकारी मनोज श्याम और डॉ. रविन्द्र प्रताप ने आग्रह किया है कि युवा इस प्रशिक्षण में सहभागी होकर अपने आर्थिक उपार्जन का प्रबंध करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर