निरीक्षण में खामियां मिलने पर एक शिक्षक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि

- मुरादाबाद के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर बीएसए ने तीन शिक्षकों के खिलाफ की कार्रवाई

मुरादाबाद, 21 मई (हि.स.)। बीते सप्ताह जिले के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. अजीत कुमार ने मंगलवार को तीन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें दोषी एक प्रभारी प्रधान अध्यापक की एक वार्षिक वेतनवृद्धि अस्थायी रूप से रोकी गई है और दो प्रधान अध्यापकों को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

बीएसए डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय सेरुआ धर्मपुर, कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर नत्था नगला व प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में विद्यालय संचालन व रखरखाव आदि से संबंधित कमियों में सुधार कंपोजिट ग्रांट के उपभोग व मध्याह्न भोजन आदि में कमियां पाई गई थीं। जिस पर कंपोजिट विद्यालय सेरुआ धर्मपुर विकासखंड मुरादाबाद ग्रामीण के प्रभारी प्रधान अध्यापक उदय सिंह की एक वार्षिक वेतनवृद्धि अस्थायी रूप से रोकी गई है। वहीं कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर नत्था नगला विकाखंड छजलैट की प्रधान अध्यापक मंजूलता शर्मा व प्राथमिक विद्यालय जमालपुर विकाखंड छजलैट के प्रधान अध्यापक रितेश चौधरी को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर