रायगढ़ : रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रेक्टर, मालगाड़ी आने से हुए दो टुकड़े

रायगढ़ , 22 मई (हि.स.)। रायगढ़ रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर दूरी पर बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना घट गई, जिसमें चौथी लाइन में काम पर लगे ट्रैक्टर रायगढ़ से आ रही मालगाड़ी से टकराकर दो टुकड़े में विभक्त हो गया। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि आज सुबह 5:30 बजे खम्मा नंबर 589 / 11/13 के पास रायगढ़ से जा रही मालगाड़ी चौथी लाइन में काम में लगे एक ट्रैक्टर को दो टुकड़ों में विभक्त कर आगे निकल गई। गनीमत है कि ट्रैक्टर में चालक और कोई सवार नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। ट्रैक्टर के रेलवे ट्रैक में फंसने के बाद उसको निकालने की कवायत में लगा था कि अचानक मालगाड़ी ट्रैक्टर को ठोकर मार कर आगे निकल गई। मामले की खबर लगते ही आरपीएफ निरीक्षक डलवाल सहित घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और ट्रैक्टर और उसके चालक को गिरफ्तार कर रायगढ़ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया। चालक के विरुद्ध 153 के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर