डीपीएस रानीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देखी फिल्म गंगा संग रविदास

हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। हरिद्वार में बनी एक महान संत पर फिल्म गंगा संग रविदास लगातार दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतरती जा रही है। जहां युवाओं में फिल्म को लेकर उत्साह है, वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चे इस फिल्म को देखने पेंटागन मॉल पहुंच रहे हैं। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल जगदीशपुर हरिद्वार के 1000 से अधिक बच्चे वेव सिनेमा में गंगा संग रविदास देखने पहुंचे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल की हेड उमा पांडे का कहना है कि इस प्रकार की धार्मिक फिल्मों से हमारी संस्कृति की पहचान होती है और बच्चों को सनातन और संतों के बारे में जानकारी मिलती है। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर डीएवी जगदीशपुर के बच्चों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के बैनर के तहत बनी फिल्म को तीर्थनगरी ही नहीं बल्कि कई राज्यों में स्नेह मिल रहा है। आधुनिक युग में इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण बहुत कम होता है। हमारी संस्कृति की पहचान कराती हैं। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता राजेश मालगुडी, पुरुषोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर