छात्रा अंशिका को मिला स्वर्ण पदक, राज्यपाल के हाथों पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

- सर्वोच्च स्थान प्राप्त बीएससी की छात्रा के परिवार में भी खुशी की लहर

- उज्ज्वल भविष्य की कामना, संकायाध्यक्ष बोलीं- प्रेरणास्रोत बनेगी अंशिका

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा अंशिका को स्नातक स्तर में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए सोमवार को स्वर्ण पदक पुरस्कार दिया गया। राज्यपाल के हाथों पुरस्कार पाकर छात्रा के चेहरे खिल उठे। अंशिका की उपलब्धि पर परिवार में भी खुशी की लहर है।

पिछले दिनों श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उन्हें स्वर्ण पदक पुरस्कार से सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने अंशिका की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राध्यापिका बोलीं- अंशिका की उपलब्धि गौरवान्वित पल

बीएससी गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. डिंपल भट्ट ने भी अंशिका को बधाई दी। बताया कि संकाय एवं समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का विषय है और अंशिका सबके लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। संकाय प्राध्यापिका पूजा रानी ने अंशिका की इस उपलब्धि को गौरवान्वित होने वाला पल बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

   

सम्बंधित खबर