पूर्व कांग्रेस नेता राम विशाल देव ने रामानन्द सम्प्रदाय में ली दीक्षा

हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता और श्री दिगम्बर अणि अखाड़ा के सचिव बाबा हठयोगी महाराज की ओर से कांग्रेस के नेता रहे रामविशाल देव का रामानन्द सम्प्रदाय में दीक्षा संस्कार किया गया।

इस दौरान पूर्ण विधि विधान से पंचगव्य स्नान, यज्ञ, जनेऊ संस्कार के उपरांत मंत्र दीक्षा एवं नया नाम रामविशाल देव दास दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों सन्त, महन्त, महामण्डलेश्वर, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बाबा हठयोगी ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा से सनातन आदि काल से सशक्त होता चला आ रहा है। सनातन की रक्षा और विस्तार के लिए युवाओं का सन्त बनना अच्छा संकेत है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद, महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, पूर्व मंत्री विजय सारस्वत ने रामविशाल देव दास को भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

संत बने रामविशाल देव दास ने कार्यक्रम में पधारे संत महापुरुषों का आभार जताते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति और सनातन संस्कृति को शिखर की ओर ले जाना है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म के विषय को जानना चाहिए। धर्म ही हिंदू संस्कृति का आधार है।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर प्रबोधानन्द, महामण्डलेश्वर ईश्वर दास, महामण्डलेश्वर डाॅ.रामेश्वर दास वैष्णव, महामण्डलेश्वर गर्व गिरी, महन्त दुर्गादास, महन्त विष्णुदास, महन्त विनय सारस्वत महाराज, महन्त रविदेव शास्त्री, योगी आशुतोष, श्याम सुन्दर महाराज, युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम महन्त, व, राम नाम विश्व बैंक के अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी, महासचिव विकास गर्ग, जोगेंद्र मावी,किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर