यातायात विभाग साम्बा ने नि: शुल्क आंखों की जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

 
साम्बा स्टेट समाचार
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मोटर वाहन विभाग साम्बा के एआरटीओ शम्मी शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के साथ वीरवार को आईसीसी सेन्टर ( फिटनेस सेंटर ) बाड़ियाँ में वाहन चालकों के लिए एक नि: शुल्क आंखों की जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ आकांक्षा मेहरा मेडिकल ऑफिसर नड़ ने अपने चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न वाहनों के चालको व सहचालको की आंखों की जांच के साथ साथ उनका फिजिकल चैकआप भी किया गया। इस मौके पर ए आर टी ओ साम्बा शम्मी शर्मा,एमवीडी इंस्पेक्टर सी एस बलोरिया,डीटीआई विजयपुर रतन सिंह राणा व विभाग के अन्य कर्मचारियों के इलाबा वडी संख्या में वाहन चालक व अन्य लोगो मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एआरटीओ शम्मी शर्मा ने कहा कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों के कागजात अपना ड्राइविंग लाइसेंस की अबधि खत्म होने से पहले उन्हें रिन्यू करवा लेना चाहिए और वाहन चलाते समय गाड़ी की स्पीड व ओवर लोडिंग का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई वडी दुर्घटना होने से बचा जा सके उन्होंने कहा कि दो पहिया या चार पहिया वाहन चालक को गाड़ी चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।वहीं उन्होंने कहा कि आज के शिविर में करीब सौ चालकों व सह चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।मेरा प्रयास है कि वह जिले के विभिन्न बस,मैटाडोर,ऑटो स्टैंडों पर इस तरहं के शिविरों का आयोजन कर चालकों व सह चालकों के स्वास्थ्य और यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करते रहें। वहीं उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें।

   

सम्बंधित खबर