सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य पदार्थों के लिए सैम्पल:बीस किलो पुराने एवं बदबूदार आलू नष्ट करवाए

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। मिलावट को रोकने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल की ओर से सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैसर्स गोविंद फूड्स (एच-1/72) फर्म का निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फर्म के मालिक सुरेश मंगलानी उपस्थित मिले। फर्म का खाद्य अनुज्ञा पत्र मौके पर पाया गया। किन्तु निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। जगह-जगह गंदगी एवं मकड़ी के जाले पाए गए। यहां फूड हैंडलर्स का ना तो मेडिकल सर्टिफिकेट पाया गया और ना ही पानी की जांच रिपोर्ट पाई गई। मौके पर लगभग बीस किलो पुराने एवं बदबूदार आलू नष्ट करवाए गए। खाद्य कारोबार कर्ता को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस दिया जाएगा। मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दो नमूने आलू पेटीज एवं कुलचे के एक्ट के अंतर्गत जांच के लिए। जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी रमेश चंद्र यादव अवधेश गुप्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर