लोकसभा चुनाव : छठे चरण में उप्र की 14 सीटों पर 54.02 प्रतिशत मतदान

- गैंसड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव में 51.10 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर औसतन 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 61.54 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बलरामपुर जिले की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 51.10 प्रतिशत मत पड़े हैं। इसके अलावा फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान स्थित मतदान केंद्र पर पुर्नमतदान कराए गए, जिसमें 73.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है उनमें सुल्तानपुर 55.50 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 51.75 प्रतिशत, फूलपुर 48.94 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.75 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 61.54 प्रतिशत, श्रावस्ती 52.76 प्रतिशत, डुमरियागंज 51.94 प्रतिशत, बस्ती 56.67 प्रतिशत, संत कबीरनगर 52.63 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 54.14 प्रतिशत, आजमगढ़ 56.07 प्रतिशत, जौनपुर 55.52 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 54.43 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी के साथ इस चरण की 14 सीटों पर 162 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

रिणवा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम को सील कर सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूमों तक पहुंचा दिया गया है। ईवीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। सीसीटीवी से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मतों की गिनती 04 जून को होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।

इन उम्मीदवारों पर सबकी निगाहें-

छठे चरण में मुख्य रूप से सुल्तानपुर से भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और सपा के धर्मेन्द्र यादव, श्रावस्ती से भाजपा के साकेत मिश्र, डुमरियागंज से भाजपा के जगदम्बिका पाल, इलाहाबाद से भाजपा के नीरज त्रिपाठी एवं कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह और जौनपुर से भाजपा के कृपाशंकर सिंह चुनाव मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/पवन

   

सम्बंधित खबर