वाराणसी : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिकाधिक मतदान की अपील

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान के जरिए ‘काशी की जनता से पत्रकारों ने मतदान की अपील की। अपना लोकतंत्र महान, एक जून को करें मतदान, आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं, इस मुहिम के साथ काशी के श्रमजीवी पत्रकारों ने मतदान के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के सदस्यों, व्यापारियों, उद्यमियों, खिलाड़ियों, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारियों समेत शहर के बौद्धिक वर्ग ने भी भागीदारी की।

वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम में आए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि पत्रकार केवल खबरों तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि लोकतंत्र के इस उत्सव के मुहिम को आगे बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने का भी काम करते हैं। कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों ने ऊर्जा का संचार किया। मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान में संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्त, राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. नागेंद्र पाठक, दीनबंधु राय, पूर्व अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स नीलू मिश्र, डॉ. ऋतु गर्ग, बालीबाल के नेशनल रेफरी प्रताप शंकर दुबे, व्यापारी नेता कुलवंत सिंह बग्गा आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर