लाखों रुपये नकदी चोरी मामले में क्राइम डिटेक्शन की टीम ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया

मुंबई,01 जून (हि.स.)। वसई के पेल्हार थाने की क्राइम डिटेक्शन टीम ने चार पहिया गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामलो का खुलासा हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि,दिनांक 20 जून 2024 को सुबह 9.45 से 10.45 बजे के बीच सचिन नागेद्र दुबे ने अपनी एक्सल 6 कार की पिछली सीट पर काले रंग का बैग रखा हुआ था।उक्त बैंग मे 4 लाख 10 हजार रुपये नकद थे। कार को जीकेपी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड चैंपियन कंपाउंड,सोपारा फाटा में पार्क किया था। इसी बीच मौका पाकर आरोपी ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार की पिछली सीट पर रखे 4,10,000 रुपये नकद सहित बैग चोरी कर फ़रार हो गया।इस संबंध में पेल्हार थाने में अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया गया था। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उमरगांव से दबोचा गया।

आरोपी का नाम बबलु फकीरा जाधव ऊर्फ किशन (45)है।

आरोपी के कब्जे से कार से चोरी की गयी नगद रकम में से 1,16,000 रूपये बरामद किये गये और 2 मामलो को सुलझाया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर