बिजली की चपेट में आने से गाय की मौत

नगांव (असम), 26 मई (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत कामपुर के बरसुंग में बिजली विभाग की अकर्मण्यता के कारण एक गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आज बताया है कि बीती रात आए तूफान की वजह से बिजली का तार टूटकर जमीन पर गया, जमीन पर तार के गिरने के बावजूद बिजली का प्रवाह जारी रही।

इसी बीच सड़क के किनारे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। हालांकि, एक महिला को बचा लिया गया। सूचना दिये जाने के काफी देर बाद बिजली विभाग के लोग बिजली काटने के बाद मौके पर पहुंचे। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर