चारधाम यात्रा : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे 66 लोगों का चालान

यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।यात्रा मार्ग पर हुक्के का सेवन करने वाले युवकों पर कार्यवाही चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती।

-रील्स और वीडियोग्राफी बनाने वाले 100 व्यक्तियों का चालान कर 25,500 का वसूला जुर्माना

देहरादून/रुद्रप्रयाग, 26 मई (हि.स.)। गौरीकुंड हाइवे पर फाटा के पास सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़कर चालान की कार्रवाई की। साथ ही युवकों ने भविष्य में ऐसा कृत्य न करने के लिए हामी भरी। पुलिस अब तक धाम में नशे का सेवन करने और हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर चुकी है।

जनपद में पुलिस आपरेशन मर्यादा अभियान चला रही है। केदारनाथ धाम के साथ ही सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत गश्त और भ्रमण के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे हरियाणा के तीन युवक दीपक प्रसाद, मनोज कुमार और वंश बंसल बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे हैं।

चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती के नेतृत्व में पुलिस ने यहां के महत्व और उनके द्वारा किए गए गलत आचरण के बारे में बताया। इस पर युवकों ने माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य नहीं करने की हामी भरी। पुलिस ने उनका हुक्का जब्त कर चालान की कार्रवाई की। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत धाम परिसर के 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया रील्स और वीडियोग्राफी करने वाले कुल 100 व्यक्तियों का चालान कर 25,500 का जुर्माना वसूला। जबकि धाम क्षेत्र में नशे का सेवन करने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर 8,900 का जुर्माना वसूला गया है। ऐसे कृत्यों पर पुलिस की कार्रवाई निरन्तर जारी है।

पुलिस अधाक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को समझाया जा रहा है कि वे मंदिर परिसर के पचास मीटर के दायरे में रील्स व वीडियोग्राफी ना करें। साथ ही साथ युवाओं को भी नशा ना करने की अपील की जा रही है। उन्होंने समझाया जा रहा है कि पवित्र धाम में आकर इस तरह का कृत्य करना सनातन धर्म का अपमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर