हाइवे के किनारे से अतिक्रमण को पुलिस ने हटवाया

हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। बहादराबाद थाना पुलिस ने राजमार्ग के किनारे ठेली आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटवा दिया। साथ ही पुलिस ने सत्यापन करते हुए लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला।

मंगलवार को बहादराबाद पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाइवे 58 के किनारे यातायात बाधित करने वाले फड, ठेली लगाने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए अनियमितता पाये जाने पर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की।

सत्यापन की कार्रवाई में 17 फड, ठेली लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में चालान कर 4250 रुपये नकद जुर्माना वसूला गया और 06 का चालान करते हुए 60 हजार रुपये जुर्माना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर