सेना के जवानों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद चार पुलिसकर्मी घायल

कुपवाड़ा, 29 मई (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी रईस खान, इम्तियाज मलिक और कांस्टेबल सलीम मुश्ताक, जहूर अहमद को मंगलवार देर रात सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी के नेतृत्व में सेना की एक टीम द्वारा कथित तौर पर पुलिस स्टेशन में घुसकर उनकी पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस और सेना के अधिकारियों ने विवाद के कारण पर चुप्पी साध रखी है लेकिन सूत्रों ने बताया कि एक पुलिस दल ने एक मामले की जांच करते हुए कुपवाड़ा के बटपोरा में एक स्थानीय प्रादेशिक सेना के जवान के घर पर कथित तौर पर छापा मारा था। सूत्रों ने बताया कि इस कदम से स्थानीय सेना इकाई भड़क गई और फिर पुलिस स्टेशन में घुस गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर