बीजापुर : गोरना-पड़ियारपारा व भुसापुर से नक्सली संगठन में सक्रिय 16 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली

बीजापुर, 30 मई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग कार्रवाई के दौरान थाना बीजापुर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोरना के पड़ियापारा से शासन विरोधी एवं बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर के साथ 11 नक्सलियों एवं थाना उसूर, कोबरा 205, केरिपु 196 के बल द्वारा भुसापुर के जंगल से 05 नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी 16 नक्सली लम्बे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थे। गोरना -पड़ियारपारा से गिरफ्तार 11 नक्सली मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी लगाने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने की वारदात में शामिल रहे हैं।

वहीं भुसापुर से गिरफ्ताार 05 नक्सली थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत 19 अप्रेल 2024 को गलगम से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की वारदात में शामिल थे। नड़पल्ली नाला के पास 25 मई को आईईडी लगाने एवं सीतापुर- उसूर के मध्य सड़क काटने, शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की वारदात में शामिल थे। उक्त सभी 16 नक्सलियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं उसूर में कार्रवाई उपरान्त आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में लक्खू कुरसम ऊर्फ सुक्कु ऊर्फ एंका लक्खू (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 42 वर्ष निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर, वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। शंकर कुरसम ऊर्फ बुधु कुरसम (मूलवासी बचाओ मंच सदस्य) उम्र 26 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2016 से सक्रिय है। मन्नू कुरसम(मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य ) उम्र 22 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। चैतु कुरसम (मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र 32 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2003 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। सोमा कुरसम (मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र 48 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है । कमलेश कुरसम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 31 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2021 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। महेश सोढ़ी (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 20 वर्ष निवासी मनकेली सरपंचपाना थाना बीजापुर, वर्ष 2020 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। सन्नू कुरसम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 26 वर्ष निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। आयतु कुरसम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 46 वर्ष निवासी गोरना पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2010 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। मंगल ऊर्फ पाण्डू मड़कम (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 45 वर्ष निवासी गोरना मेटापारा थाना बीजापुर, वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। रमेश कुरसम ऊर्फ गुडडू (मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 32 वर्ष निवासी गोरना पटेलपारा थाना बीजापुर, वर्ष 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। मड़कम आयता पिता देवा मड़कम उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा भुसापुर थाना उसूर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2019 में माओवादी संगठन में सक्रिय है। मड़कम मंगडू उम्र 28 निवासी स्कूलपारा भुसापुर, थाना उसूर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य । वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। पोदिया पूनेम पिता पाण्डु उम्र 21 वर्ष निवासी पटेलपारा भुसापुर, थाना उसूर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2021 से माओवादी संगठन में सकिय है। मड़काम लखमा पिता हिड़मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा भुसापुर थाना उसूर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है। पोड़ियाम मुडा पिता पावा उम्र 22 वर्ष निवासी स्कुलपारा भुसापुर थाना उसूर , पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2018 से माओवादी संगठन में सक्रिय है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर