अहमदाबाद की दो विज्ञापन एजेंसियों पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना, पेड़ काटने पर कार्रवाई

अहमदाबाद, 30 मई (हि.स.)। बगैर मंजूरी हरे पेड़ों को काटने पर अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। अहमदाबाद की सड़क किनारे लगे 536 हरे पेड़ इन दोनों विज्ञापन एजेंसियों ने बिना अनुमति के काट डाले। मनपा को ज्ञात होने पर मनपा ने दोनों एजेंसियों पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से टेंडर का शर्त उल्लंघन किया है। कंपनियों ने अपने विज्ञापन बोर्ड के पेड़ों की झुरमुट से छुपने पर इन्हें काट डाला था।

जानकारी के अनुसार झवेरी एंड कंपनी ने महानगर पालिका से सड़क किनारे विज्ञापन बोर्ड लगाने का टेंडर हासिल किया था। कंपनी ने सरखेज वार्ड और चांदखेड़ा वार्ड में कुल मिलाकर 512 वृक्ष काट डाले, वहीं चित्रा पब्लिसिटी ने गोता और वाडज क्षेत्र में 24 पेड़ काट डाले। दोनों एजेंसियों ने अपने विज्ञापन अच्छे से दिखे, इसके लिए हरे पेड़ों की बलि ले ली। झवेरी एंड कंपनी ने साणंद क्रॉस रोड और सनाथल के बीच कुल 214 पेड़, सरखेज एलजे कैम्पस और झवेरी सर्किल को जोड़ने वाली जगह पर करीब 188 पेड़, चांदखेड़ा में एशियन ग्लोबल स्कूल के समीप 35 और सरखेज में वाईएमसीसी क्लब के समीप 75 पेड़ काट डाले। चित्रा पब्लिसिटी ने गोता में सोलाब्रिज और शुकन मॉल के बीच रास्ते के बीच के भाग में 17 और वाडज में कामेश्वर महादेव मंदिर रोड के समीप 07 वृक्ष काट डाले थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

   

सम्बंधित खबर