पंजाब में अपराह्न तीन बजे तक 46.36 प्रतिशत मतदान

सबको पछाड़ गुरदासपुर आया टॉप पर

चंडीगढ़, 1 जून (हि.स.)। पंजाब में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच अपराह्न तीन बजे तक 46.38 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो रुझानों में नंबर एक पर चल रहा बठिंडा नंबर दो पर चला गया। राज्य का सीमावर्ती जिला गुरदासपुर नंबर एक पर आ गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार पंजाब का अमृतसर लोकसभा हलका 41.74 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे नीचे है। रिपोर्ट के मुताबिक आनंदपुर साहिब में 47.14 प्रतिशत, बठिंडा में 48.95 प्रतिशत, फरीदकोट में 45.16 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 45.55 प्रतिशत, फिरोजपुर में 48.55 प्रतिशत, गुरदासपुर में 49.10 प्रतिशत, होशियारपुर में 44.65 प्रतिशत, जालंधर में 45.66 प्रतिशत, खडूर साहिब लोकसभा हलके में 46.54, लुधियाना में 43.82 प्रतिशत, पटियाला में 48.93 प्रतिशत तो संगरूर लोकसभा हलके में 46.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 52.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दधिबल

   

सम्बंधित खबर