कोर्ट के चक्कर में न पडक़र सरकार भर्ती प्रक्रिया करे पूरी : जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख ने चयन आयोग पर लगाए आरोप, बोले अधिकारी सरकार को कर रहे गुमराह

रोहतक, 3 जून (हि.स.)। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन ने सीईटी और सोसिओ इकनोमिक के पांच नम्बरों पर आए हाईकोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि जिन युवाओं ने सीईटी पास किया और चार गुना में आये, उनके सामने आज बहुत बड़ा संकट आ गया है, जिसके चलते युवा हताश है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा कि सरकार भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में न जाए, अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो ये भर्तियां सालों साल कोर्ट में लटकी रहेंगी।

नवीन जयहिंद ने कहा कि पिछले पांच साल में बेरोजगार तारीख पर तारीख भुगत रहे हैं। अब सरकार को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से पीछा छुडवा कर इन भर्तियों को पूरा कर देना चाहिए। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के दिन युवाओं को सबसे ज्यादा जरूरत रोजगार की है, इसलिए सरकार को बिना देरी किए अब कोर्ट के चक्कर में न पड़ कर भर्ती प्रक्रियों को पूरी करे। साथ ही उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर भी आरोप लगाए और कहा कि अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव की समीक्षा बैठक हो सकती है तो भर्तियों के लिए समीक्षा बैठक क्यों नहीं हो सकती है। सरकार युद्धस्तर पर कार्य करके इन भर्तियों को पूरा करे, अगर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के बस की बात नहीं है तो यह काम फौज के जिम्मा सौंप दे, जिसके चलते एक महीने में भर्तियां पूरी हो जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर