पुलवामा के निहामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

पुलवामा, 03 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, खास सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह निहामा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर