डबका टोल गेट पर हुई मारपीट

-दो टोल कर्मचारी गिरफ्तार, कई फरार

होजाई (असम), 03 जून (हि.स.)। होजाई जिलांतर्गत डबका स्थित टोल गेट पर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात डबका में टोल गेट पर भीषण मारपीट हुई। एक ड्राइवर की फिल्मी अंदाज में पिटाई करने का आऱोप टोल गेट के कर्मचारियों पर लगाया गया है। बताया गया है कि टोल गेट के कर्मचारियों का एक वर्ग छोटी सी बात को लेकर चालक की पिटाई किया है।

इससे पहले भी डबका टोल गेट पर मारपीट की ऐसी ही घटना हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार डबका टोल गेट पर टोल कर्मचारियों ने रहीमुद्दीन नामक ड्राइवर की पिटाई कर दी। विवाह समारोह के वाहन में सवार लोगों के एक वर्ग ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उपद्रवी कर्मचारियों के चंगुल से ड्राइवर को बचाया।

हालांकि, डबका पुलिस ने पिटाई के आरोप में टोल कर्मचारी रोहन नायक, महेंद्र और याह्या आलम को मध्य रात को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मोंटू कुमार, रजब अली सहित कई और आरोपी अभी भी फरार बताये गये हैं। ड्राइवर द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर