अहमदाबाद मण्डल के तीन रेलकर्मियों ने खेल प्रतियोगिताओं में जीते मेडल

अहमदाबाद, 05 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत जयदेव जयेन्दु शुक्ल, देवांश परमार और स्नेहल पटेल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर कर मण्डल का नाम रोशन किया।

गुजरात खेल प्राधिकरण द्वारा गुजरात राज्य खेल महाकुंभ 2.0 तैराकी प्रतियोगिता इस वर्ष 29 मई से दो जून तक हिम्मतनगर में आयोजित की गई, जिसमें जयदेव जयेन्दु शुक्ल ऑफिस सुपरिटेंडेंट मण्डल कार्यालय अहमदाबाद ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 27.84 सेकंड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। साथ ही 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 01 मिनट 9 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्वर्ण पदक और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 36.38 सेकंड समय के साथ तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इनको स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका में हुए BRICS गेम्स में तकनीकी अधिकारी के तौर पर भेजा गया।

देवांश महेशकुमार परमार लिपिक मण्डल कार्यालय अहमदाबाद ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 4.27 मिनट समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और 200 मीटर बेक स्ट्रोक स्पर्धा में 2.16 मिनट के समय के साथ एक और स्वर्ण पदक तथा 100 मीटर बेक स्ट्रोक में 59.37 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। इन्होंने गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स गेम्स में 200 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, 400 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल तथा 4 x 100 मीटर में फ्री स्टाइल में ब्रोन्ज मेडल जीता। दिल्ली में आयोजित BIMSTEC चैंपियनशिप में 200 मीटर बेक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल और 400 मीटर फ्री स्टाइल में भी सिल्वर मेडल जीता। स्नेहल पटेल ऑफिस सुपरिटेंडेंट मण्डल कार्यालय अहमदाबाद ने महू मध्य प्रदेश में आयोजित ओपन इंडिया राइफल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

   

सम्बंधित खबर