प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का किया निरीक्षण

वाराणसी, 07 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान) का निरीक्षण किया। संस्थान के निरीक्षण में सबसे पहले उन्होंने परिचालन एवं वाणिज्य मांडल रूम का अवलोकन किया। इसके बाद प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग के लिए आभासीय से अधिक क्रियाशील रूप में अपग्रेड कर आपरेटिव बनाने के लिए निर्देश दिया । उन्होंने माडल रूम में लगे प्रतीकात्मक उपकरणों को क्रियाशील बना कर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देने को कहा। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों से क्लास रूम में बैठ कर अनुदेशकों द्वारा पढाऐ जा रहे टापिक एवं पाठ्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने क्लास रूम में तापमान कम करने के लिए आवश्यकतानुसार एयर कूलरों एवं वातानुकूलित यंत्र लगाये जाने का निर्देश दिया। और कहा कि अत्यधिक गर्मी में सहजता से प्रशिक्षण जारी रखने के लिए कूलर या एसी का लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके उपरांत उन्होंने प्रशिक्षुओं के छात्रावास के कमरों में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया । उन्होंने बेड रोल,मच्छरदानी,व्यायामशाला एवं शौचालयों का भी निरीक्षण कर हास्टल में मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया । इसके साथ सिन्हा ने मेस मे खाना बनाने की व्यवस्था से लेकर प्रशिक्षणार्थियों के खाने तक का सघन निरीक्षण किया। और भोजन की गुणवत्ता जांचने केलिए खुद मेस का भोजन चखा। इसके बाद प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए । उन्होंने वाणिज्य प्रशिक्षुओं को स्टेशनों पर ले जाकर यूटीएस,पीआरएस,एचएचटी एवं ईएमएस की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया । साथ ही एचएचटी हैण्ड हेड टर्मिनल की कार्यप्रणाली समझाई । शैक्षणिक सेमिनार में कुल 78 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लेकर यात्री आरक्षण प्रणाली,अनारक्षित टिकट प्रणाली, टिकट बनाने/निरस्तीकरण के नियमों,हैण्ड हेड टर्मिनल के प्रयोग,कैश रिसीव एवं डिस्पैच आदि के सही प्रोसीजर को जाना। सेमिनार का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक सुनील सिंह, धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर