महिला समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 08 जून (हि.स.)। मोरीगांव जिले के जालुगुटी पुलिस चौकी की टीम ने पुलिस की खुफिया विभाग की मदद से ड्रग्स तस्करी में शामिल एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुफिया विभाग की मदद से चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स समेत हुनूफा बेगम और रमेश कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित कपड़े के एक बैग में 22 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर ड्रग्स जालुगुटी के बरामारा से गुवाहाटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर