तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने पर खूंटी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

खूंटी, 9 जून (हि.स.)। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रविवार शाम खूंटी में जमकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए शहर के प्रमुख नेताजी चौक स्थित देवी गुड़ी मंदिर के बाहर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण देखा।

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करते ही वहां जमे लोग भारत माता की जय, जय श्री राम और मोदी-मोदी नारे लगाने लगे। साथ ही जमकर पटाखे फोड़े गए, लड्डू बांटे गए फिर बाजे गाजे के साथ हर्षाेल्लास के साथ वहां से भगत सिंह चौक तक जुलूस निकाला गया। इस आयोजन में ज्योतिष भगत, रमेश मांझी, मदन मोहन मिश्रा, जितेंद्र कश्यप, मनोज कुमार, बालमुकुंद कश्यप, जयप्रकाश भाला, अनूप साहू, लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, पूर्णेन्दु भगत, राजकुमार गुप्ता, प्रियांक भगत, मुकेश जायसवाल, राजू गुप्ता, भीम साहू, दामोदर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अन्य भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।

फोटो9तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने पर खूंटी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर