नरेन्द्र मोदी के शपथ लेते ही काशी में दिखा उत्साह, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेते ही काशी में उत्साह,आतिशबाजी:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 09 जून (हि.स.)। 18वीं लोकसभा के चुनाव में एडीए की जीत के बाद वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जैसे ही मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, काशी में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख रहे लोग खुशी से उछल पड़े।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी अपने सांसद नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तस्वीर को प्रतीक रूप से मिष्ठान खिला कर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। आतिशबाजी के साथ ढ़ोल नगाड़े की थाप पर थिरकने के साथ एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर बधाई दी। मलदहिया स्थित लोहामंडी में नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की खुशी में जश्न मनाया। ढ़ोल नगाड़े की धुन पर थिरकने के साथ भाजपा का ध्वज लहराते हुए सड़कों पर आतिशबाजी भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर