जोरहाट बाईपास इलाके से 80 लाख रुपये की बर्मीज सुपारी बरामद, ट्रक जब्त

जोरहाट (असम), 10 जून (हि.स.)। जोरहाट बाइपास इलाके से पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए 80 लाख रुपये मूल्य की बर्मीज सुपारी बरामद करने के साथ ही सुपारी ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात एक ट्रक (एचआर-38एबी-9803) को नगालैंड के तुली से हालुआटिंग के रास्ते असम जा रहा था। ट्रक को जोरहाट स्थित बाईपास के पास सैकिया पार्किंग से तलाशी अभियान चलाते हुए जब्त किया गया।

पुलिस की आंखों में धुल झोंककर सुपारी की तस्करी की जा रही थी। हालांकि, किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सुपारी तस्करी का नेतृत्व गोलाघाट जिले के दो तस्कर अभिषेक और बापी कर रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर