गुरुग्राम: अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर का हाल जानने मेदांता पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

-किडनी की बीमारी के चलते मेदांता मेडिसिटी में भर्ती हैं गुलशन खट्टर

गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को यहां मेदांता मेडिसिटी में भर्ती अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर का हाल-चाल जानने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़़ी कर दी गई। रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को वे बतौर केंद्रीय मंत्री पहली बार गुरुग्राम पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर किडनी की बीमारी के चलते यहां मेदांता मेडिसिटी में भर्ती हैं। उनका हाल-चाल जानने के लिए मनोहर लाल दोपहर 12:55 बजे मेदांता मेडिसिटी पहुंचे थे। करीब आधे घंटे तक वे अपने भाई के पास रुके और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने गुलशन खट्टर का इलाज कर रहे डा. श्याम बंसल से अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। छोटे भाई के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें हौंसला देकर मनोहर लाल मेदांता से रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर