डॉ. प्रेम कुमार बने नवादा के जिला प्रभारी मंत्री, जताई खुशी

नवादा, 12 जून(हि. स.)।सहाकरिता व वन पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार नवादा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। नवादा जिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए प्रेम कुमार को प्रभारी मंत्री बनने पर स्वागत किया ।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रेम कुमार को प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर नवादा के विकास में चार चांद लगेगा भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज चंद्रवंशी ने भी प्रेम कुमार को प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा सूबे के सभी जिले में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी 29 मंत्रियों के बीच 38 जिलों का आवंटन किया गया है। कुछ मंत्रियाें को दो-दो जिला का जिम्मा दिया गया है।

हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर