विस्फोट के बाद पयाग गांव में पहुंची फोरेंसिक टीम

विस्फोट के बाद पयाग गांव में पहुंची फोरेंसिक टीम

पूर्व मेदिनीपुर, 13 जून (हि.स.)। रविवार रात पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट के पयाग गांव में विस्फोट हुआ था। इसके बाद गुरुवार को पयाग गांव में तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम पहुंची और विस्फोटस्थल से नमूने एकत्र किये। गत रविवार रात करीब 10 बजे पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट ब्लॉक के पयाग गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इससे पयाग समेत आसपास के कई गांव हिल गए। इस घटना में मुख्य आरोपित आनंद माइति को कोलाघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को कोलाघाट थाने की पुलिस समेत तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किए। फोरेंसिक टीम के अधिकारी ने बताया कि नमूने एकत्र कर लिये गये हैं। इन्हें परीक्षण के लिए भेजा जाएगा, तभी विस्फोट का सही कारण पता चल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर