अवैध हथियार के साथ भरगामा पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

अररिया, 14 जून (हि.स.)।

अररिया के भरगामा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी गोविंद कुमार पिता -रामदेव पासवान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी अमित रंजन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि भरगामा के मनुल्लाहपट्टी गांव में एक युवक हथियार के साथ है और वह कभी भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। जिस युवक को लेकर एसपी को जानकारी मिली थी कि उसी युवक के द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट किया था।

एसपी के निर्देश पर ही भरगामा थाना पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआई संजय कुमार सिंह और पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर आरोपित युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी गोविंद कुमार के खिलाफ भरगामा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 163/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर