मोदी सरकार सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है: पूर्णिमा

Dainik State samachar, Jammu and Kashmir News
जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू-कश्मीर भाजपा की प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उप महापौर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को रोकने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मीडियाकर्मियों को जारी एक बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से उत्पन्न चुनौतियों से अवगत है और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। वे जम्मू-कश्मीर में मौजूदा गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी क्षमताओं की पूरी श्रृंखला तैनात करने के निर्देश देश की धरती से आतंकवाद को खत्म करने की सरकार की मंशा को दर्शाते हैं।

   

सम्बंधित खबर