असम के चाय बाजार में रुजनी चाय नामक दो नए चाय पैकेट लॉन्च

जोरहाट (असम), 17 जून (हि.स.)। असम के चाय बाजार में आज से रुजनी चाय नामक दो नए चाय पैकेट लॉन्च किए गए। चराईदेव जिले में टियक नदी के तट पर वर्ष 1897 में आइदेउबारी चाय एस्टेट स्थापित किया गया था। बाद में, आइदेउबारी चाय एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के चाय उगाने वाले परिवार ने विशेष चाय को एक नए नाम से शुरू किया। सोमवार को आइदेउबारी चाय बागान प्रतिष्ठान के उद्योग ने बाजार में रुज़नी गोल्ड और रूजनी स्ट्रॉंग टी नाम के दो पैकेट लॉन्च किये हैं। उद्योगपतियों का दावा है कि रुजनी चाय के रूप में चाय प्रेमियों को एक नया स्वाद मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर /अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर