हिसार: शीर्ष मुद्रण उद्योगों में काम कर रहे प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व विद्यार्थी

गुजवि के 11 विद्यार्थियों का शीर्ष मुद्रण विनिर्माण कंपनी मोनोटेक सिस्टम लिमिटेड में प्लेसमेंट

हिसार, 19 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से चेन्नई आधारित मोनोटेक सिस्टम लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि बीटेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय का श्रेष्ठ पाठ्यक्रम है, जिसका प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व विद्यार्थी शीर्ष मुद्रण उद्योगों में काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों व उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग से गौरव, यश शर्मा, विनय, मनीष कुमार, निखिल कुमार, बीटेक पैकेजिंग से अभि वर्मा, अभिनव श्रीवास्तव, निखिल, संदीप कुमार, अमन त्यागी व शिवांक त्यागी का कंपनी में चयन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. बिजेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में अभिषेक नारायम ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर