डाक विभाग में नौकरी के नाम पर ठगे 1.11 करोड़

जयपुर, 19 जून (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 1.11 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार शिव गौरव कॉलोनी निवासी हनुमान सहाय रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे और रिश्तेदार को डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दीपक जैन व उसके साथियों ने उससे 1.11 करोड़ रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसके बेटे व रिश्तेदार को नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी अब रुपए भी वापस नहीं लौटा रहा है। रुपए मांगने पर आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा और अब उसने पहले तो उसे धमकी दी और फिर फोन बंद लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर