जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को

जगदलपुर, 19 जून (हि.स.)। 13 जुलाई शनिवार को जिला बस्तर जगदलपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, धारा 138 निई.एक्ट के प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम विवाद के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के साथ-साथ राशि वसूली से संबंधित विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) का निराकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री

   

सम्बंधित खबर