अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ ज्वालापुर के धनौरी विद्युत फीडर कार्यालय पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेई विपिन रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा।

कांग्रेस के युवा नेता महबूब आलम, वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि पिछले दो महीने से अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। अधिकारी फोन नहीं उठाते। बिना किसी सूचना के कभी भी बिजली गुल कर देते हैं। पंचपुरी के तेलीवाला, गढ़, मीरपुर, पूरनपुर, सालापुर और आसपास के गांव में बहुत बुरा हाल है। विभाग द्वारा अभी 20 दिन का समय मांगा गया है। अगर फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो ताला बंदी की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर