बालिका से दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

बस्ती, 20 जून (हि.स.)। जनपद के परसरामपुर थाना पुलिस ने नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त को गुरुवार गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त संतराम उर्फ गुड्डू पुत्र राम सजन निवासी हरनहवा थाना परसरामपुर को प्राथमिक विद्यालय जीवनरायनपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

परसरामपुर पुलिस ने बताया कि 18 जून को अभियुक्त संतराम अपने ही गांव की ही एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह तथा कान्स्टेबल अनिरूद्ध कुमार, कान्स्टेबल बृजभूषण सिंह की भूमिका अहम रही।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर