अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे की मौत

पूर्वी चंपारण,19 जून(हि.स.)। रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के जयमूर्तिनगर हॉल्ट स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गयी। मृतक बनकटवा के अनिल ठाकुर का पुत्र 3 वर्षीय कल्लू कुमार बताया गया है। वहीं उसकी दो बहनें खुशी कुमारी (5) व रुचि कुमारी (4) ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बचीं।

तीनों सगे भाई बहन प्लेटफार्म के उत्तरी भाग में मौजूद अपने पिता की दुकान से लौट रहे थे। लौटने के क्रम में दो बहनें ट्रैक पार कर गयी, जबकि छोटा भाई ट्रैक पार कर ही आ रहा थी कि रक्सौल की ओर से आर रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

उल्लेखनीय है कि मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। उसकी मां गूंगी है वही उसके पिता भी दिव्यांग हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मची है, परिजनो का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर