योग हमें प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद- प्रो. वंदना सिंह

योग हमें प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद- प्रो. वंदना सिंह

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 1643 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

जौनपुर, 20 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर के किनारे भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने योग किया।योग प्रशिक्षक जय सिंह ने प्रतिभागियों को एक घंटे योग कराया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज अमृत सरोवर के पास योग अभ्यास के दौरान हम सभी ने अद्भुत अनुभव किया है. योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है. अगर हमारे प्राकृतिक संसाधन अपने मूल रूप में जीवित रहेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

योग कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यसन, नशा के रोकथाम में विभिन्न योग क्रियाओं के महत्व को बताते हुए योगाचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया. इस अवसर पर किसी भी प्रकार से व्यसन से अपने आपको और अपनों को दूर रखने हेतु वचन लिया।

नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जीवन शैली से जुड़ी बीमारियां एवं योगासन, योग की विभिन्न मुद्राएं और उसके विभिन्न लाभ, योग की भारतीय परंपरा, मानसिक एवं शारीरिक रोगों के रोकथाम में योग की भूमिका विषय पर क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसमें 1643 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम होगा. इसके मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद तिवारी होंगे।

इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बी. बी. तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी,परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह, डीआर अमृतलाल, दीपक कुमार सिंह, प्रो. विक्रम देव शर्मा, प्रो प्रमोद यादव, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमित वत्स, डॉ. विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश//बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर