ईद मनाने गए चिकित्सक के सुने मकान को बनाया निशाना, नकदी के साथ आभूषण समेटे

चित्तौड़गढ़, 21 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक के सुने मकान को निशाना बनाकर चोर नकदी और आभूषण समेट कर ले गए। चिकित्सक ईद के अवकाश के चलते अपने पैतृक गांव गए थे। वहां से लौट कर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में शिकायत दी है।

जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत सर्जन डॉ अबरार अहमद शहर के कुंभानगर में रहते हैं। ईद के मौके पर चिकित्सक अपने बड़ीसादड़ी स्थित पैतृक गांव गये थे। इस दौरान दो-तीन दिन चिकित्सक का कुंभानगर स्थित उनका घर सूना रहा। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने मुख्य द्वार का अंडर लॉक तोड़ कर घर में प्रवेश कर लिया। यहां मकान में तलाशी ली और सामान भी बिखेर दिया। यहां से अलमारी में पड़े सोने के करीब 5 तोला वजनी गहने, 1 किलो चांदी के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी उड़ा ली। चिकित्सक जब घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सदर थाना पुलिस चिकित्सक की रिपोर्ट पर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर