गुरुग्राम: एनईईटी परीक्षा में धांधली के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

-देश के शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई

-पेपर लीक की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए जांच

गुरुग्राम, 25 जून (हि.स.)। एनईईटी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में मंगलवार को यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्तों ने देश के शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग की।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं योगेश कुमार, अमरजीत, प्रदीप आदि ने कहा कि गत 10 सालों के दौरान भाजपा राज में 40 से अधिक पेपर लीक हुए हैं, जो कि देश की शिक्षा प्रणाली की पोल खोलते हैं। देश की मोदी सरकार पेपर लीक होने से नही रोक पा रही है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। युवा दिन रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं। जब परीक्षा देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। परीक्षा होने के बाद पेपर लीक की बात कह परीक्षा रद्द कर दी जाती है। परीक्षा रद्द होने से छात्रों को मानसिक दबाब झेलना पड़ रहा है। युवाओं ने कहा कि यूथ कांग्रेस छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। एनईईटी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाए जाने की यूथ कांग्रेस मांग करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर