सड़क हादसे में चरोदा निगम के पार्षद ललित यादव की मौत

रायपुर, 25 जून (हि.स.)।भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र के देव बलोदा वार्ड के पार्षद ललित यादव का एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें रायपुर के डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां बीती देर देर रात उनकी मौत हो गई।उनका एक साथी भी गंभीर रूप से घायल है ,जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई चरोदा नगर निगम अंतर्गत ग्राम देव बलौदा वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष ललित यादव अपने एक अन्य दोस्त के साथ सोमवार को बाइक से ग्राम नारधी से देवबलोदा की ओर आ रहे थे। तभी किसी तेज रफ़्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

राहगीरों ने बताया कि सड़क किनारे ललित और उसका दोस्त गिरे पड़े थे। उन्होंने उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल लाया । जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए इन्हें रायपुर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ललित को सिर में अंदरूनी छोटे आई थी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं उनके दोस्त को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर