8 हजार वाहनों की आर.सी व परमिट रद्द करने का मामला

जे.के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने ट्रैफिक विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
कहा,चालान की रसीद में वाहन का नम्बर व वाहन का फोटो मेल नहीं खा रहे
5 जुलाई तक तक समाधान नहीं किया तो होगा चक्का जाम 
जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने ट्रैफिक विभाग पर ट्रांसपोर्टरों को परेशान करने व अमरनाथ यात्रा को भंग करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है।  एसोसिएशन प्रधान अजीत सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में ट्रैफिक विभाग द्वारा किये गए उत्पीडऩ का विवरण सामने रखा। प्रधान अजीत सिंह ने कहा कि विभाग ने 8000 वाहनों का आरसी व परमिट रद्द करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया है। आये दिनों गाड़ी घर पर लगी होने के दौरान चालान आ जाता है। मीडिया के साथ तसवीरें साझा करते हुए अजीत ने दिखाया कि किस प्रकार टेम्पो की फोटो के साथ बस का और फॉच्र्यूनर गाड़ी की तस्वीर के साथ मिनी बस का नंबर चालान पर लिखा गया है। अजीत ने बताया कि आये दिनों ड्राइवर के वर्दी न पहनने की शिकायत पर न तो कोई सुबूत पेश किया जाता है, न ही ड्राइवर का लाइसेंस नंबर बताया जाता है, जिसे देखते हुए केवल विभाग  द्वारा दिए गए चालान के टारगेट को पूरा करने की कोशिश दिखाई पड़ती है।  अजीत ने अमरनाथ यात्रा के सन्दर्भ में कहा कि यात्रा को देखते हुए फिलहाल ट्रांसपोर्टरों को बहुत काम की बहुत उम्मीद है और यदि ऐसे में अकारण चालान आएंगे तो ट्रांसपोर्टर क्या कमा पाएंगे, इसलिए यात्रा को सुचारु रूप से चलाते हुए वह लोग यात्रा को बाधित नहीं करना चाहते। जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर ने चेतावनी देते हुए विभाग व जम्मू कश्मीर प्रशासन को इसपर संज्ञान के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया है। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर ने चेतावनी दी है की यदि 5 जुलाई तक इस पर कड़ा संज्ञान न लिया गया तो जम्मू में चक्का जाम देखने को मिलेगा।

 

 

   

सम्बंधित खबर