आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत के जीत के लिए काशी में हुआ यज्ञ

 भारत के जीत के लिए काशी में यज्ञ करते युवा: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। मैच को लेकर धर्म नगरी काशी के युवाओं और खेल प्रमियों में जबरदस्त उत्साह है। युवा भारत की जीत के लिए मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजन कर रहे है।

इसी क्रम में शहर के दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए दोपहर में युवाओं ने विशेष अनुष्ठान और यज्ञ किया। माना जाता है कि इस मंदिर में हवन यज्ञ से मृत्यु पर भी विजय मिलती है। और सभी कार्यों में सफलता मिलने के अलावा सारे काम बन जाते हैं। ऐसे में हवन यज्ञ का सीधा लाभ उन खिलाड़ियों को मिलेगा जो अभी तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए है। प्रशंसकों का दावा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर लाएगी।

उधर, महामुकाबले के पूर्व मौसम भी बारबाडोस में खलनायक बन सकता है। वहां रात से ही बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर