जमानत पर रिहा हुए एक आतंकी आरोपी पर लगाया गया जीपीएस ट्रैकिंग एंक्लेट

बडगाम, 29 जून (हि.स.)। निगरानी बढ़ाने और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने जमानत पर रिहा हुए एक आतंकी आरोपी के घर पर उसे जीपीएस ट्रैकिंग एंक्लेट लगाया।

पुलिस ने कहा कि अदालत के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कश्मीर में उग्रवाद को बढ़ावा देने के आरोपी मुदासिर फैयाज के घर पर उसे सफलतापूर्वक जीपीएस ट्रैकिंग एंक्लेट लगाया।

पुलिस ने कहा कि यह यूएपीए की धारा 18, 23, 38 और 39 के तहत एफआईआर संख्या 150/2022 से संबंधित है। जीपीएस डिवाइस अधिकारियों को उच्च जोखिम वाले अपराधियों की गतिविधियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखने की अनुमति देते हैं जिससे आगे की आपराधिक गतिविधियों की संभावना काफी कम हो जाती है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर जीपीएस ट्रैकिंग एंकलेट्स लगाने से यह सुनिश्चित होता है कि उनकी गतिविधियों पर वास्तविक समय में नजर रखी जा सकेगी और निषिद्ध क्षेत्रों में उनके प्रवेश या अदालत के आदेश में निर्धारित भौगोलिक सीमाओं को छोड़ने पर नजर रखी जा सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर