पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बैठक करते हुए छाया विक्रमग्रामीण पुलिस अधीक्षक बैठक करते हुए छाया विक्रमग्रामीण पुलिस अधीक्षक बैठक करते हुए छाया विक्रम

ऋषिकेश, 29 जून (हि.स.)। आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कैंप ऋषिकेश में एक गोष्ठी का आयोजन कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों का आंकलन किया। उन्होंने यात्रा के कुशल संचालन के लिए रूट प्लान, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, डाइवर्जन पॉइंट्स जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए दिशा निर्देश दिए।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने शनिवार को कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान आने वाले सभी कांवड़ियों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाय और उन्हें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। जिसके लिए अभी से रूट प्लान तैयार कर लेना चाहिए, जिससे किसी भी कांवरिये को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर